Prashant Kishor Rally Video: छोले-चावल के लिए खूब चले लात-घूसे, चावल की कठौती लेकर भागे कार्यकर्ता

Prashant Kishor Rally Video: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 'बिहार बदलाव रैली' में उमड़ी भीड़ ने जहां एक तरफ जनसुराज अभियान की ताकत दिखाई, वहीं दूसरी ओर अव्यवस्था ने पूरे कार्यक्रम की पोल खोल दी. खाने-पीने के इंतज़ामों में भारी किल्लत देखी गई, जिससे हालात बेकाबू हो गए. धक्का-मुक्की, मारपीट और खाने के लिए मचती होड़ का ये नज़ारा रैली का सबसे चर्चित पहलू बन गया.

By Abhinandan Pandey | April 12, 2025 9:23 AM
an image

Prashant Kishor Rally Video: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस रैली के माध्यम से बिहार बदलने का संकल्प लिया. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज पार्टी की यह पहली रैली थी. जिसमें 10 से 12 लाख की भीड़ आने का दावा किया गया था. लेकिन पटना के गांधी मैदान में 1 लाख लोग भी नहीं पहुंच पाए. प्रशांत किशोर ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि रैली में आने से पहले ही पटना के बाहर साजिश के तहत लोगों को रोक दिया गया है.

रैली में छोले-चावल के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे लोग

बिहार बदलाव रैली में आए कार्यकर्ताओं के लिए प्रशांत किशोर ने खाने-पीने का भी इंतजाम किया था. लेकिन जैसे-जैसे लोग इकट्ठा होते गए व्यवस्था बदहाल होती चली गई. भूखे-प्यासे पटना पहुंचे लोग खाना खाने के लिए मारपीट करने को आतुर हो गए. सबसे पहले प्लेट लेने के लिए लोगों को एक दूसरे से धक्का-मुक्की करना पड़ा, उसके बाद छोले के लिए एक दूसरे के शरीर पर लोग चढ़ते नजर आए. किसी को चावल मिला तो छोला नहीं, किसी को छोला मिला तो चावल नहीं. वहीं लोगों को साथ लेकर आए कुछ नेताओं का कहना था कि हम तो जनसुराजी हैं. एक दूसरे से मिल बाट के खा लेंगे. इस वीडियो में देखिए कैसे एक युवक चावल का कठौती लेकर ही फरार हो जाता है. उसके बाद भी लोग उसका पीछा नहीं छोड़ते हैं.

उम्मीद पर फिरा पानी

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ जनसुराज की धमक दिखाने को आतुर हैं. कुछ महीने पहले हुए उपचुनाव में पार्टी को बुरी तरह से हार मिली थी. जिसके बाद जनसुराज के जनाधार पर उठ रहे सवाल का जवाब प्रशांत किशोर शुक्रवार को बिहार बदलाव के माध्यम से देना चाहते थे. लेकिन, जितनी उम्मीद थी उतने लोग नहीं पहुंच पाए. अब प्रशांत ने खुले मंच से ऐलान कर दिया है कि हम अपने लोगों के घर तक पहुंचेंगे.

Also Read:  बिहार के इन 3 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी मचाएगी तबाही! IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version