संवाददाता, पटना आपदा प्रबंधन विभाग में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में 16 बाढ़ प्रवण जिलों में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल,मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज तथा अररिया के अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन व सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जुड़े. प्रत्यय अमृत ने कहा कि एसओपी के तहत बाढ़ पूर्व तैयारियों को सुनिश्चित कर लें. मौके पर विभाग के संयुक्त सचिव मो नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, ओएसडी संदीप कुमार व अविनाश कुमार, बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक सीएन प्रभु आदि मौजूद थे. राहत बचाव में किसी भी तरह से देर नहीं हो: अपर मुख्य सचिव ने वर्षापात की स्थिति, बाढ़ राहत सामग्रियों की दर निर्धारण, पॉलिथीन शीट्स की उपलब्धता, निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा की स्थिति, सरकारी नावों की मरम्मत, निजी नावों के भाड़ा निर्धारण, जिला आपातकालीन संचालन, बाढ़ राहत शिविर,सामुदायिक रसोई केंद्रों की व्यवस्था आदि की समीक्षा की.
संबंधित खबर
और खबरें