पटना में खरना के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग, छठ करने मायके आयी गर्भवती की गोली लगने से मौत

Bihar Crime News: पटना से सटे मनेर में खरना के दिन दो पक्षों के बीच विवाद छिड़ा. विवाद गहराता गया और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी गयी. इस गोलीबारी में कई लोग जख्मी हुए हैं जबकि एक महिला की मौत हो गयी है. महिला के गर्भ में बच्चा पल रहा था. जिसे दुनिया में आने से पहले ही मिटा दिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 18, 2023 2:28 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार का हर कोना अभी छठ महापर्व को लेकर आस्था के रंग में रंगा हुआ है. वहीं राजधानी पटना से सटे मनेर में खरना के दिन शनिवार को जमकर गोली चली. आपसी विवाद में चली इस गोली ने एक गर्भवती की जान ले ली. दो पक्षों के बीच छिड़े विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और फिर एक पक्ष के लोग गोली चलाने लगे. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं त्योहार की खुशी अब मातम में बदल गयी है.

छठ करने मायके आयी गर्भवती की हत्या

मनेर की पूजा देवी के घर में एक नहीं दोहरी खुशी थी. पूजा देवी मां बनने वाली थी और उसके गर्भ में उसका बच्चा पल रहा था. इस बार का छठ महापर्व उसके लिए काफी खास था. गर्भ में अपने बच्चे का ख्याल रखती हुई पूजा देवी अपने मायके पहुंची थी. मायके वालों के साथ मिलकर छठ पर्व करने की खुशी उसकी धरी रह गयी. अपने पेट में पल रहे बच्चे के लिए शायद वह छठ मैय्या से बहुत कुछ मांगती लेकिन उससे पहले ही एक काले साये ने दस्तक दिया और पूजा देवी की हत्या हो गयी. उसके पेट में पल रहा बच्चा पैदा होने से पहले ही मर गया. एक साथ दो हत्या होने की वजह उसके मायके का आपसी विवाद था.


Also Read: बिहार: चाची और भाभी ने मिलकर की हत्या, भीड़ ने चोर को मार डाला, जानिए अगवा की गयी किशोरी का शव कहां मिला..
आपसी बहस के बाद चली गोली, एक की मौत, कई जख्मी

पटना से सटे मनेर के सादिकपुर गांव के पास शनिवार को दो पक्ष आपस में उलझ गए. इस दौरान ताबड़तोड़ गोली भी चली. इस गोलीबारी में एक गर्भवती महिला की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हत्या की घटना को लेकर सादिकपुर गांव में आक्रोश का माहौल कायम है. वहीं सूचना के बाद मनेर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया. भारी तादाद में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. किसी मुद्दे पर कहासुनी आगे बढ़ गयी और जमकर मारपीट हुई. अचानक गोलीबारी शुरू हो गयी. इस दौरान अपने मायके दानापुर पतलापुर से छठ करने आई गर्भवती महिला पूजा देवी को भी गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस कार्रवाई के लिए जुटी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version