भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो की तैयारी जोरों पर शुरू हो गयी. एरोबैटिक शो का आनंद लेने के लिए जेपी गंगा पथ के किनारे सभ्यता द्वार के पूरब खाली क्षेत्र में टेंट लगाने के लिए जमीन को समतल किया जा रहा है. साथ ही जेपी गंगा पथ पर वीआइपी के लिए टेंट लगाये जा रहे हैं. शो के पल-पल की जानकारी देने के लिए साउंड सिस्टम भी लगाये गये हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर जेपी गंगा पथ पर स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया.23 अप्रैल को विजयोत्सव पर 9 हॉक-132 जेट विमान के द्वारा पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा. इससे पहले 22 अप्रैल को विद्यालयों व कॉलेजों के छात्रों के लिए विशेष रूप से एयर शो होगा. एयर शो के लिए 100 मजिस्ट्रेट व 800 पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनियुक्त किये गये हैं. डीएम ने कहा कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा.22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल व 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटा के भव्य एयर शो का आयोजन होगा.उन्होंने कहा कि शो में काफी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसलिए पूरी तैयारी की जा रही है. भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात व विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें