पटना. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ और बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने की. बैठक में 38 जिला अध्यक्ष और प्रधान सचिव राज्य कार्य समिति सहित राज्य के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, प्रधान शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित कठिनाइयों को दूर करते हुए सेवा निरंतरता का लाभ देने, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतर व वेतन संरक्षण का लाभ देने, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की गयी. संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. बैठक में राज्य भर से शिक्षक नेताओं के बीच आंदोलन के लिए आम सहमति बनी. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें सरकार नहीं मानती हैं, तो बड़े संघर्ष की शुरुआत की जायेगी. बैठक में संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह, राम अवतार पांडेय, मिथिलेश शर्मा, मनोज कुमार, जयप्रकाश चौधरी, सचिव अंकेक्षक राम भूषण उपाध्याय, कार्यालय सचिव राजीव रंजन, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें