प्रो शांडिल्य का शिक्षकों और कर्मियों ने किया स्वागत

टीपीएस कॉलेज पटना में नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य के स्वागत समारोह का आयोजन शिक्षक संघ और शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

By ANURAG PRADHAN | July 3, 2025 8:49 PM
an image

संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज पटना में नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य के स्वागत समारोह का आयोजन शिक्षक संघ और शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. स्वागत भाषण देते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो श्यामल किशोर ने प्रो शांडिल्य के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा, प्रो शांडिल्य का अनुभव और उनकी दूरदर्शिता कॉलेज के लिए एक नया अध्याय शुरू करने वाली है. शिक्षक संघ उनके साथ मिलकर शैक्षणिक उत्कृष्टता और कॉलेज के समग्र विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेगा. उनकी रणनीतिक सोच और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता हमें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जायेगी. इसके बाद, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्रो शांडिल्य को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रो विजय कुमार सिन्हा, प्रो अंजली प्रसाद, प्रो कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ हेमलता सिंह, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ नूतन कुमारी, डॉ नुपुर, छात्र नेता अंकित तिवारी, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version