कमलेश हत्याकांड मामले में लल्लू मुखिया के घर की संपत्ति हुई कुर्क

patna news: बाढ़. बाढ़ पुलिस ने नालंदा निवासी कमलेश की हत्या में कोर्ट से निर्देश के आधार पर स्थानीय गुलाबबाग में बाढ़ विस के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी व लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की संपत्ति को कुर्क किया गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 23, 2025 12:41 AM
an image

बाढ़. बाढ़ पुलिस ने नालंदा निवासी कमलेश की हत्या में कोर्ट से निर्देश के आधार पर स्थानीय गुलाबबाग में बाढ़ विस के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी व लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की संपत्ति को कुर्क किया गया. इस दौरान काफी संख्या में मुखिया के समर्थक भी मौके पर मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इसमें पूरे अनुमंडल के पुलिस कर्मियों को संभावित टकराव से निपटने के लिए तैनात किया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित आठ थानाध्यक्ष, कई इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही इस टीम में शामिल थे. अनुमंडल प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी बाढ़ को तैनात किया गया था. करीब 4 घंटे तक कार्रवाई चली, जिसमें पुलिस ने ड्रिल मशीन से मेन गेट तोड़ा और मुखिया के कमरे का सामान कुर्क किया. कई बार जमीन और प्रॉपर्टी स्वामित्व को लेकर मुखिया के अन्य पार्टनरों के साथ पुलिस कर्मियों की बहस भी हुई. कार्रवाई के दौरान कमलेश हत्याकांड के दोनों गवाह मौके पर मौजूद होकर कार्रवाई को गलत बताया. दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने बयान जारी कर कहा कि हत्याकांड में गवाह को बरगला कर पुलिस ने राजनीतिक मंशा से कोर्ट में लल्लू मुखिया के खिलाफ बयान दर्ज कराया है, ताकि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ सकें. जबकि दोनों मुख्य गवाह पुलिस जांच और कार्रवाई का साफ विरोध कर रहे थे. इस मामले को लेकर कोर्ट और वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को भी जांच के लिए आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी. पूरे तथ्यों को दरकिनार कर पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है. पार्टी इस कार्रवाई को कोर्ट में ले जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version