नौबतपुर. राशन वितरण में पीडीएस डीलर द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ नौबतपुर के अदला गांव के वार्ड संख्या 5 व 6 के लाभुकों ने सोमवार को डीलर के दुकान पर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के इन दो वार्ड में पीडीएस विक्रेता रामबाबू प्रसाद द्वारा प्रत्येक माह राशन का वितरण नहीं किया जाता है. राशन वितरण को लेकर पीडीएस डीलर को कहने पर उनके पति द्वारा लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. डीलर के मनमानी रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए उक्त डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. पीडीएस के, ललिता देवी, शंभू राम, संजीत कुमार, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें