फुलवारीशरीफ. वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ इंसाफ मंच के बैनर तले 10-11 अप्रैल को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस आयोजित किया गया.
By MAHESH KUMAR | April 11, 2025 1:10 AM
फुलवारीशरीफ. वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ इंसाफ मंच के बैनर तले 10-11 अप्रैल को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस आयोजित किया गया. प्रतिवाद ईशोपुर से जुलूस के रूप में प्रारंभ हुआ, जो थाना के पास जनसभा में तब्दील हो गयी. सभा की अगुआई भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने की.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है और यह एक काला कानून है, जो अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास करता है. जनसभा में इंसाफ मंच, भाकपा माले और राजद के कई नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए. राजव्यापी प्रतिरोध दिवस को मो. गोल्डन खान ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, हर छोटे तबकों को परेशान किया जा रहा है. उनके अधिकारों को कुचला जा रहा है. राजद नेता कौशल खान ने कहा कि यह संघी सरकार हमारे अधिकारों पर हमले कर रही है और मुस्लिम समुदाय को डराना चाहती है, परंतु यह भारत है, यह देश संविधान से चलेगा, न कि मनुस्मृति से. वहीं स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, लगातार दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के अधिकारों पर हमले हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.