पुरानी मल्टी लेवल पार्किंग में उपलब्ध करवाएं सुविधा : आयुक्त

पुरानी मल्टी लेवल पार्किंग में 15 दिनों के भीतर जन-सुविधा उपलब्ध करवाएं. यह निर्देश पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को शहर में यातायात प्रबंधन, प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण उन्मूलन, पटना शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा की स्थिति व अन्य बिन्दुओं पर शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में दिये.

By DURGESH KUMAR | June 13, 2025 11:23 PM
an image

पटना . पुरानी मल्टी लेवल पार्किंग में 15 दिनों के भीतर जन-सुविधा उपलब्ध करवाएं. यह निर्देश पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को शहर में यातायात प्रबंधन, प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण उन्मूलन, पटना शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा की स्थिति व अन्य बिन्दुओं पर शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में दिये. उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ महीना पूर्व ही यह निर्णय लिया गया था कि नगर निगम द्वारा पुरानी मल्टी लेवल पार्किंग का जीर्णोद्धार किया जायेगा व यहां शौचालय, स्वच्छ पेयजल, वाशरूम, साफ-सफाई व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह आपत्तिजनक है. उन्होंने अपर नगर आयुक्त को बैठक के तुरंत बाद जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ स्थल भ्रमण करने का निर्देश दिया व वाहन संघों के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लेने को कहा. उन्होंने कहा कि पुरानी मल्टी लेवल पार्किंग को सब-वे से जोड़ते हुए मल्टी मॉडल हब से कनेक्ट करना है, परन्तु इस कार्य में भी कोई प्रगति नहीं देखी जा रही है. उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं तथा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. आयुक्त डॉ सिंह ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल को पुराने मल्टी लेवल पार्किंग के एप्रोच से अवैध वेंडर्स को हटाने का निदेश दिया. आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, पुलिस अधीक्षक, यातायात अपराजित लोहान, वन प्रमंडल पदाधिकारी गौरव ओझा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version