पटना विवि : पीजी के सत्र 2022-24 के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
संवाददाता, पटना
उन्होंंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ ही शिक्षक उनके चरित्र निर्माण पर भी फोकस करेंगे तो वे राष्ट्र को चलाने का बोझ अपने कंधों पर उठा सकेंगे. राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित किये बिना किसी भी समाज की प्रगति और विकास संभव नहीं है. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने हाल ही में हुए हिंसक घटना की निंदा करते हुए अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सामूहिक चेतना जागृति के जरिये अपनी संस्कृति के महत्व को समझने की आवश्यकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन की समस्याओं को धैर्य और आत्मविवेक से सुझलाने को लेकर प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लोक कल्याण कार्य के लिए संकल्प लें. लोक कल्याण के लिए काम करने वालों की कभी हार नहीं होती है.
जीवन में आगे बढ़ना है, तो कभी शिकायत न करें : प्रो आलोक कुमार चक्रवाल
दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि जीवन में अगर आगे बढ़ना है तो कभी शिकायत न करें. यह बात मेरे गुरु ने कही थी और मैंने इस बात को गांठ की तरह अपने जीवन में बांध लिया. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में चुनौतियों का सामना करते हुए खुद को आगे ले जाने की कोशिश करें. विद्यार्थी हमेशा इस बात के बारे में सोचें कि वह समाज को क्या दे सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प लें ताकि वे विश्व में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकें.
दीक्षांत समारोह में पीजी सत्र 2022-24 के कुल 40 गोल्ड मेडलिस्ट को राज्यपाल और कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया. इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मो. खान ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष व पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. इसके साथ ही 57 पीएचडी धारकों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया. मौके पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो शालिनी, डीन प्रो अनिल कुमार, प्रॉक्टर मनोज कुमार समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे.
गोल्ड मेडल से इन मेधावियों को किया गया सम्मानित
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज
प्राची पंकज- एमए इंग्लिश
अविनाश कुमार मंडल- एमए मैथिली
मो. कबत उल्लाह- एमए अरेबिक
मो. जाबिर- एमए पर्शियन
प्रीनिमिता रॉय- एमए एमजेएमसी
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस
आयुष रंजन- एमए पॉलिटिकल साइंस
सुषमिता भारद्वाज- एमए एआइएच एंड आर्क
शिल्पी कुमारी- एमए इकोनॉमिक्स
अंजली चौधरी- एमए साइकोलॉजी
रितेश कुमार- एमए पीएम एंड आइआर
नीलम कुमारी- एमए सोशल वर्क
तूमॉन बोराह- एम लिब
अमिशा- एमएससी फिजिक्स
शिवानी रानी- एमएससी जूलॉजी
राहुल कुमार- एमएससी जीओलॉजी
प्रत्युष प्रियदर्शनी- एमएससी स्टैटिस्टिक्स
रवि यादव- एमएससी बायोकेमिस्ट्री
सलोनी कुमारी- एमसीए
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स
गरिमा यादव- एम कॉम
फैकल्टी ऑफ लॉ
फैकल्टी ऑफ एजुकेशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान