पीयू छात्र संघ चुनाव में बेटियों का दबदबा, पहली बार अध्यक्ष पद पर किसी लड़की की जीत
PU Election Result: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का अभूतपूर्व परिणाम आया है. 5 में से 4 पद पर लड़कियां जीती हैं. पहली बार अध्यक्ष पद पर भी किसी लड़की ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सभी पद लड़कियों के हिस्से आए हैं.
By Ashish Jha | March 30, 2025 7:49 AM
PU Election Result: पटना. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में महिला उम्मीदवारों का दबदबा दिख रहा है. एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष पद से जीत गईं हैं. मैथिली ये चुनाव अपने प्रतिद्वंद्वी से 596 मतों से जीती है. उन्हें कुल 3524 मत प्राप्त हुए हैं. अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. वहीं दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के मनोरंजन राजा हैं. उन्हें 2928 मत मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार ने उपाध्यक्ष पद से जीत हासिल की है. महासचिव पद से निर्दलीय सलोनी राज जीती हैं. उन्हें 4274 वोट मिले हैं. एनएसयूआई के रोहन सिंह संयुक्त सचिव और एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. शुरुआत से ही वो बढ़त बनाए हुई थीं.
45.20% हुआ मतदान
इससे पहले शनिवार को 45.20% मतदान के साथ चुनाव संपन्न हुआ. कुल 8625 वोट पड़े, जबकि वोटों की संख्या 19059 थी. पिछले छात्र संघ चुनाव के मुकाबले 10 फीसदी कम मतदान हुआ है. बात अगर कॉलेज के क्रम में वोटिंग की करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग पटना साइंस कॉलेज में 63.30 फीसदी हुई है. सबसे कम कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 17.69 फीसदी वोट पड़े. इस छात्रसंघ चुनाव में पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों को मिलाकर कुल 19,059 छात्र मतदाता थे. सबसे अधिक 4461 मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज में हैं. दूसरे नंबर पर बीएन कॉलेज है जहां 2,287 मतदाता थे. यह मतदान कुल 27 पदों के लिए किया गया था. 22 पद 1000 छात्र प्रतिनिधि का था. प्रत्येक 1000 छात्र पर एक प्रतिनिधि चुने गए हैं.
तीसरे राउंड में काफी आगे निकलीं मैथिली
अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड तक गिनती हो गई है. एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी बहुत अधिक मतों से आगे निकल गईं हैं. तीसरे राउंड में मैथिली को 2643 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर मनोरंजन कुमार (NSUI) हैं जिन्हें 1857 मत मिले हैं. इसके अलावा रितिक रोशन (दिशा) को 312 वोट मिला है. विद्यार्थी परिषद की महिला प्रत्याशी मैथिली मृणाली ने अध्यक्ष पद जीत कर इतिहास रच दिया है. आजतक पटना विश्वविद्यालय के इतिहास में कोई महिला अध्यक्ष पद पर जीत हासिल नहीं कर सकी थी. यह छह दशकों में पहली बार हुआ है. इतिहास के पन्नों में मैथिली की जीत दर्ज हो गयी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.