पीयू- सात और आठ मई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने सात और आठ मई को सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है.

By AJAY KUMAR | May 6, 2025 1:04 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने सात और आठ मई को सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है. कर्मचारी संघ की ओर से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश की सूचना कर्मचारी संघ ने पत्र के माध्यम से विवि को 25 अप्रैल को ही दे दी गयी थी. लेकिन, विश्वविद्यालय की ओर से सभी संकाय अध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष, प्राचार्य, निदेशक समेत सभी पदाधिकारियों को कर्मचारी से अवकाश पर रहने की आकस्मिक अवकाश आवेदन मांगा गया है. कर्मचारी संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने कहा कि 25 अप्रैल को संघ की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को इ-मेल और वाट्सएप ग्रुप में मैसेज के जरिये सूचना दे दी गयी है. इस संबंध में अब व्यक्तिगत आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से जब तक कर्मचारियों की मांग की पूर्ति नहीं की जायेगी, तब तक 13 मई से कर्मचारी संघ के सभी सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कर विवि मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version