पीयू : धरना-प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के वेतन में होगी कटौती

पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है.

By AJAY KUMAR | May 13, 2025 1:05 AM
an image

कर्मचारी संघ ने कहा-वेतन कटौती से नहीं रुकेगी हड़ताल संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है. लेकिन, विवि प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आये दिन धरना-प्रदर्शन से विवि और विभागों के कार्यों में बाधा पहुंचती है. विवि प्रशासन ने इस तरह कुछ दिनों के अंतराल पर धरना-प्रदर्शन करने को गैर जिम्मेदाराना रवैया करार देते हुए इसे गैर जरूरी बताया है. कुलसचिव ने धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले कर्मियों को ‘नो वर्क नो पेंशन’ के तहत वेतन कटौती करने की बात कही है. इसके साथ ही सभी वैसे सभी कर्मी, जो अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, उन्हें अपने कार्यों का ब्योरा देते हुए उस दिन कार्यालय में दोपहर साढ़े तीन बजे तक हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया. विवि के इस आदेश को कर्मचारी संघ ने तानाशाही रवैया बताते हुए कहा कि वेतन में कटौती करने से हड़ताल रुकने वाली नहीं है. कर्मचारी संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने कहा कि कर्मियों को धमकाने के बजाय उनसे कुलपति अगर बात करते हैं, तो समस्या का समाधान निकल सकता है. लेकिन, यह दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुलपति के पास कर्मियों से बातचीत करने का समय ही नहीं है, जिससे मजबूरन हमें अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का अह्वान करना पड़ा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version