– छात्र 21 से 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी में हॉस्टल का मुद्दा लगातार बना हुआ है. लगातार विरोध-प्रदर्शन के बाद गुरुवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल आवंटन के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है. पीयू ने बचे हुए सत्र के लिए स्टूडेंट्स से 21 से 26 अप्रैल तक आवेदन मांगा है. छात्रावास आवंटन के लिए यूजी व पीजी स्टूडेंट्स एक साथ आवेदन कर सकते हैं. यूजी वाले स्टूडेंट्स अपने विभाग और कॉलेज से आवेदन पत्र को फॉर्वडिंग कराने के बाद ही जमा करेंगे. ऐसा नहीं करने पर आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि पीयू में छात्रावास आवंटन को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. विश्वविद्याल ने फरवरी में ही छात्रावास आवंटन करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस दिशा में काम आगे नहीं बढ़ा. चुनाव समाप्ति के बाद भी विश्वविद्यालय ने कुछ फैसला नहीं किया. इसकी वजह से छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही गया. दो दिन पहले कैंपस में तोड़फोड़ भी हुई थी. वहीं, छात्रावास आवंटन नहीं होने से नाराज नवनिर्वाचित महासचिव सलोनी राज ने शपथ तक नहीं लिया. इधर, तोड़फोड़ मामले में गुरुवार को पीरबहोर थाने की पुलिस जांच के लिए विश्वविद्यालय पहुंची. पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गयी. कुलपति कार्यालय से लेकर, कुलसचिव और डीन कार्यालय में जाकर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
संबंधित खबर
और खबरें