पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद छात्रहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. छात्र संघ ने विश्वविद्यालय परिसर में व्याप्त बुनियादी अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित समाधान की मांग रखी. इस मुलाकात में छात्रसंघ ने पांच प्रमुख मुद्दों को उठाया, जिन्हें अविलंब निपटाने की मांग की. शौचालयों की सफाई एवं मरम्मत की स्थिति, जो वर्तमान में अत्यंत दयनीय है. परिसर में विद्युत आपूर्ति की अव्यवस्था, जिसमें कई स्थानों पर पंखे, बल्ब एवं अन्य विद्युत सुविधाएं अनुपलब्ध हैं. धूल, गंदगी और कचरे के निस्तारण के लिये पर्याप्त संख्या में डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग. छात्रों को लंबित प्रमाणपत्र एवं खेलों में अर्जित पदकों का समय पर वितरण करने की मांग. विश्वविद्यालय के मुख्य भवनों एवं छात्रावास परिसरों में मूलभूत सुविधाओं की बहाली, जिसमें पंखे, बल्ब व नियमित विद्युत आपूर्ति शामिल है करने की मांग की है. छात्रसंघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने बताया कि ये समस्याएं छात्रों की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी हैं और यदि इन्हें समय रहते नहीं सुलझाया गया, तो छात्र-छात्राओं को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने डीन से आग्रह किया कि इन सभी कार्यों को शीघ्र प्राथमिकता पर लेते हुए क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये. डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने छात्र संघ के सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें