संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (सत्र 2024-25) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आठ अप्रैल को आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में दोपहर तीन बजे आयोजित किया जायेगा. पटना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, महासचिव सलोनी राज, संयुक्त सचिव रोहन कुमार, कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहेंगे. पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष ने सभी आमंत्रित सदस्यों से समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें