Purnia Airport: इस दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का हो सकता है उद्घाटन, काउंटडाउन शुरू, जानिए कितना हुआ काम…

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. तेजी से निर्माण कार्य जारी है, जिसके बाद 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि, 15 अगस्त तक पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा.

By Preeti Dayal | July 31, 2025 1:49 PM
an image

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. जल्द ही यहां से उड़ान भरने का सपना पूरा होने वाला है. पोर्टा केबिन से बन रहे टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. लगभग 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है. कार्य की प्रगति को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि, 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. एयरपोर्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से भी 15 अगस्त तक काम पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है. ऐसे में पूर्णिया क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.

इस दिन हो सकता है उद्घाटन

दरअसल, 2015 में उड़ान योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर घोषणा हुई थी, लेकिन जमीन और अन्य दिक्कतों से देरी हुई. वहीं, अब सपना साकार होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, अगर 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. तो उस दिन ही पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन भी कर सकते हैं. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की माने तो, एयरपोर्ट से चार अलग-अलग मार्ग-हरदा, सतकोदरिया, चूनापुर डीएवी और एक नया चौथा रास्ता बनाया जा रहा है. इनमें से कुछ के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द काम शुरू होगा.

सीमांचल के लोगों को बड़ा फायदा

इधर, यह प्रोजेक्ट न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि पूर्णिया को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर मंत्री लेसी सिंह ने भरोसा दिलाया था. पीएम के समय मिलने पर सितंबर से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा था कि पूर्णिया से उड़ान शुरू होने से इस इलाके का विकास तेजी से होगा. पूर्णिया के अलावा किशनगंज और अररिया जिलों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. इसे साथ ही लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. सीमांचल के लोगों के लिए यह बेहद खास और मील का पत्थर साबित हो सकता है.

Also Read: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शेयर की फुल फैमिली फोटो, बेटी कात्यायनी के लिए बने घोड़ा, पत्नी-बेटा भी दिखे साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version