इस दिन हो सकता है उद्घाटन
दरअसल, 2015 में उड़ान योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर घोषणा हुई थी, लेकिन जमीन और अन्य दिक्कतों से देरी हुई. वहीं, अब सपना साकार होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, अगर 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. तो उस दिन ही पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन भी कर सकते हैं. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की माने तो, एयरपोर्ट से चार अलग-अलग मार्ग-हरदा, सतकोदरिया, चूनापुर डीएवी और एक नया चौथा रास्ता बनाया जा रहा है. इनमें से कुछ के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द काम शुरू होगा.
सीमांचल के लोगों को बड़ा फायदा
इधर, यह प्रोजेक्ट न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि पूर्णिया को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर मंत्री लेसी सिंह ने भरोसा दिलाया था. पीएम के समय मिलने पर सितंबर से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा था कि पूर्णिया से उड़ान शुरू होने से इस इलाके का विकास तेजी से होगा. पूर्णिया के अलावा किशनगंज और अररिया जिलों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. इसे साथ ही लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. सीमांचल के लोगों के लिए यह बेहद खास और मील का पत्थर साबित हो सकता है.
Also Read: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शेयर की फुल फैमिली फोटो, बेटी कात्यायनी के लिए बने घोड़ा, पत्नी-बेटा भी दिखे साथ