Bihar News: पूर्णिया में दो सड़क हादसों में 6 युवकों की मौत, रात में बीच सड़क पर दिखा काल का तांडव

Bihar News: पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 युवकों की मौत हो गयी. रविवार की रात को बीच सड़क पर काल का तांडव दिखा. जानिए कैसे काल के मुंह में समा गए 6 लोग...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 2, 2024 9:22 AM
an image

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में रविवार की शाम को रफ्तार के कहर ने आधा दर्जन लोगों की जान ले ली. दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हुई है. पहली घटना रूपौली की है जहां टीकापट्टी-डुमरी पथ पर तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक अनियंत्रित हुई और सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना डगरुआ थाना क्षेत्र की है जहां एक बाइक पर सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया. तीनों की मौत इस हादसे में हो गयी. रविवार की शाम के बाद हुई इन दोनों घटनाओं के मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.

तेज रफ्तार बाइक हादसे का बनी शिकार, तीन युवकों की मौत

पूर्णिया के रूपौली में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. टीकापट्टी-डुमरी पथ पर रविवार की देर शाम को तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक यामाहा आरवन फाइव दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवार तीन युवक की मौत हो गयी. टीकापट्टी लंका टोला के समीप हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गयी. बताया गया कि बाइक पर सवार युवकों में टीकापट्टी बाजार और उसके बगल के रहनेवाले युवकों में जिमी कुमार पिता रामानंद यादव, रोहित कुमार पिता मनोज चौधरी और विशाल कुमार पिता नीरज कुमार मंडल थे. दुर्घटना के बाद लहूलुहान तीनों युवक को आनन-फानन में परिजन रेफरल अस्पताल ले गये. हालांकि अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

ALSO READ: Bihar Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बिहार में बढ़ेगी ठंड, भागलपुर-मुंगेर में जानिए कैसा रहेगा मौसम

बोले थानाध्यक्ष…

इस बीच, टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी. टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना के बाद अस्पताल लाये गये तीनों युवक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. तीनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

डगरुआ में ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौत

वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र की है जहां रविवार की रात करीब 9 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. वहीं हालात को भांपकर ट्रक लेकर चालक मौके पर से फरार हो गया. घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. पुलिस ने तीनों युवकों के शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

मजदूरी करके रोज की तरह लौट रहे थे, तीनों बने हादसे का शिकार

मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. मृतकों की पहचान डगरुआ के चमुआ गांव निवासी मोहम्मद शाबीर, अरुण राम और अशोक कुमार के रूप में की गयी है. शाबीर राजमिस्त्री जबकि अन्य दोनों युवक मजदूरी करते थे. तीनों मेहनत-मजदूरी करके घर लौट रहे थे. पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर सड़क पार करने के दौरान तीनों ट्रक की चपेट में आ गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version