संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में तीन विषयों के लिए पांच शिक्षकों की नयी वैकेंसी मार्च के महीने में निकाली गयी थी. कॉलेज को तीन विषयों के लिए 60 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में विषय और कॉलेज की ओर से जारी क्राइटेरिया के अनुसार कुछ शिक्षकों का चयन इंटरव्यू के लिए इंटरनल कमेटी की ओर से किया गया है. यह इंटरव्यू इसी महीने की नौ और दस तारीख को होगा. बता दें कि यह वेकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. इसमें क्लिनिकल न्यूट्रीशन में दो, हिस्ट्री में दो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में एक वेकेंसी निकाली गयी थी. जल्द इंटरव्यू को लेकर वेबसाइट पर जानकारी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें