पटना से रविशंकर उपाध्याय : मकबूल शायर राहत इंदौरी ने मंगलवार की सुबह जब सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए पोस्ट किया, तो पूरे देश के साथ पटना में भी उनके लिए दुआओं में हाथ उठ गये.
लेकिन, शाम पांच बजे जैसे ही कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनके इंतकाल की खबर मिली. सब रूआंसे हो गये. खुदा ने हमारी दुआ कुबूल नहीं की और राहत साहब दुनिया से रुखसत हो गये.
राहत इंदौरी के दुनिया छोड़ने की खबर पर उनका ही शेर याद आ गया. ”ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था, मैं बच भी जाता, तो एक दिन मरने वाला था…” वे चले गये. लेकिन, उनकी शायरी हमें अब हर पल याद आयेगी.
पटना में वे प्रभात खबर के मुशायरे में भी तशरीफ लाये थे, तो राज्य सरकार के अनेकों कार्यक्रमों के साथ प्रमुख कंपनियों के कार्यक्रम में शामिल होते रहते थे. वे 2018 में जब बिहार सरकार के कार्यक्रम में आये थे, तो प्रभात खबर ने उनका इंटरव्यू किया था.
उन्होंने मुझसे बातचीत के क्रम में कहा था कि पटना से उन्हें मुहब्बत है, क्योंकि यह शाद अजीमाबादी की सरजमीं है. अजीमाबाद की तहजीब में शेर-ओ-शायरी इतनी घुली-मिली है कि मुझे हमेशा यही लगा कि ऐसे श्रोताओं के समीप हूं, जो शायरी को कितने प्यार से समझते हैं. कितना सम्मान देते हैं.
Posted By : Kaushal Kishor
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान