Rahul Gandhi Bihar Padayatra: राहुल गांधी बिहार के 18 जिलों में करेंगे पदयात्रा, महागठबंधन के नेता भी होगे शामिल

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राज्यव्यापी यात्रा का प्लान लगभग अंतिम चरण में है. कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय ने 10 अगस्त से राहुल गांधी की यह यात्रा शुरू करने के संकेत दिए हैं, जो 26 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा में राहुल गांधी प्रदेश के 18 जिलों का दौरा करेंगे, जिनमें मुख्य रूप से मगध, पटना और कोसी प्रमंडल के जिले शामिल हैं.

By Pratyush Prashant | August 1, 2025 2:31 PM
an image

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही कुछ महीने दूर हों, लेकिन सियासी दलों ने अभी से अपनी रणनीतियां तेज़ कर दी हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 अगस्त से 26 अगस्त तक 18 जिलों की पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. यह यात्रा केवल जमीनी हकीकत जानने भर की कोशिश नहीं, बल्कि चुनावी बिसात बिछाने की तैयारी है.

तीन चरणों में होने वाली इस पदयात्रा में राहुल गांधी जनता से सीधा संवाद करेंगे, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और महागठबंधन के साथ मिलकर विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन करेंगे. यात्रा की शुरुआत रोहतास के प्रसिद्ध तुतला भवानी मंदिर से होगी और पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होने की संभावना है.

तीन चरणों में होगी राहुल गांधी की बिहार पदयात्रा

यात्रा का बड़ा हिस्सा पदयात्रा के रूप में तय किया गया है, जिससे राहुल गांधी आम जनता के बीच सीधे संवाद कर सकेंगे. यात्रा के रूट और तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच राजनीतिक ऊर्जा भरने में अहम भूमिका निभाएगी.

राहुल गांधी की यात्रा का पहला चरण सासाराम के तुतला भवानी मंदिर से शुरू होगा. तुतला भवानी मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है, जो अपने झरनों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. इसके बाद कारवां औरंगाबाद पहुंचकर वहीं रात्रि विश्राम करेगा. वहीं, दूसरे चरण में अगले दिन राहुल गांधी गया के रूट पर चलेंगे, जहां बोधगया या गया में उनकी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम कांग्रेस मुख्यालय द्वारा अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

पहले चरण की यात्रा के खत्म होने के बाद, राहुल गांधी का दूसरा चरण गया से पटना तक नवादा के रास्ते से तय किया जाएगा. अभी इस चरण का रूट और तारीखों पर काम चल रहा है. इस चरण में भी पदयात्रा और जनसभाओं के जरिए जनता से संपर्क बढ़ाया जाएगा. यात्रा के दौरान, महागठबंधन की तरफ से पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.

बिहार पदयात्रा के अन्य विकल्पों पर चल रहा है विचार

राज्य के आठ प्रमंडलों में भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की योजना है. इन रैलियों में राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के अन्य शीर्ष नेताओं की भी उपस्थिति होगी. ये रैलियां कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और चुनावी लड़ाई को मजबूत बनाने का जरिया होंगी.
यात्रा की शुरुआत के लिए तुतला भवानी मंदिर के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार चल रहा है. दिल्ली से आई टीम प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर कुछ और संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रही है ताकि यात्रा को और प्रभावी बनाया जा सके.

प्रदेश कांग्रेस ने यात्रा को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय रूप से जुटाया है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनसभाओं के साथ-साथ आम लोगों से मिलने, उनके मुद्दे सुनने और चुनावी एजेंडा पेश करने पर विशेष ध्यान देंगे.

Also Read: Bihar News : कौन अर्जुन, कौन कृष्ण – अब वक्त बताएगा- तेजप्रताप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version