इस दिन आ रहे राजगीर
बता दें कि, राहुल गांधी 6 जून को नालंदा के राजगीर में पहुंचेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि, पिछले पांच महीने में राहुल गांधी का बिहार में यह पांचवां दौरा होगा. दरअसल, इसके पहले राहुल गांधी जनवरी, फरवरी, अप्रैल और चौथी बार मई महीने दरभंगा और पटना आए थे. वहीं, अब एक बार फिर जून महीने में वे बिहार आने वाले हैं. चुनावी साल होने के कारण राहुल गांधी का बिहार दौरा बेहद खास माना जा रहा है. ऐसे में 6 जून का इंतजार कांग्रेस की ओर से बड़े ही बेसब्री से किया जा रहा है. कई सारी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.
OBC और EBC को साधेंगे राहुल गांधी!
वहीं, 6 जून को राजगीर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा जोरों पर है कि, इस दिन राहुल गांधी नालंदा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस की ओर से इसे लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है. याद दिला दें कि, पहले यह कार्यक्रम 27 मई को होना था. लेकिन, किसी कारणवश कार्यक्रम को टाल दिया गया था. जिसके बाद अब 6 जून को कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह कार्यक्रम बेहद ही खास माना जा रहा है. कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह देखा जा रहा है.
इससे पहले दरभंगा आए थे राहुल गांधी
बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में पहुंचे थे, जहां जमकर बवाल हुआ था. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर विवाद हुआ था. दरअसल, दरभंगा में आयोजन स्थल पर जाने की अनुमति राहुल गांधी को नहीं मिली थी. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने कार्यक्रम किया था. जिसके बाद उन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. कुल मिलाकर देखा जाए तो, चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से हो रही है. राहुल गांधी लगातार बिहार पहुंचकर खुद ही जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में जुटे हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार में पुलों की होगी थर्ड पार्टी सेफ्टी ऑडिट, IIT के छात्रों को मिला जिम्मा