सकारात्मक संवाद को रद्द करा रही सरकार
राहुल गांधी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी और टायर्ड मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाते हुए लोकसभा में देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. स्पष्टता से इसका कारण नीतीश कुमार और उनकी पार्टी की भ्रष्ट चौकड़ी बताए. बिहार में अपराधियों में तांडव मचा रखा है. प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही है. नीतीश-भाजपा का भ्रष्ट, निकम्मा, नकारा और नालायक सिस्टम अपराध तो रोक नहीं पा रहा, इसलिए सोचा कि अब विपक्ष के सकारात्मक संवाद को ही रद्द करा दें. अचेत मुख्यमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी सजगता और होश बचा है, तो इस आदेश को अविलंब रद्द कराए अन्यथा बताए क्या इसकी अनुमति के लिए भी DK Tax देना होगा.’
फैसले पर अडिग रहे राहुल
दरअसल, बिहार के दरभंगा में गुरुवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दौरे ने सियासी हलचल मचा दी. ‘शिक्षा न्याय संवाद’ यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी का काफिला विश्वविद्यालय थाना के पास पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद प्रशासन और कांग्रेस नेतृत्व के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. राहुल गांधी अपनी मांग पर अडिग रहे कि उनका कार्यक्रम अंबेडकर छात्रावास में ही होगा, जबकि जिला प्रशासन उन्हें राजेंद्र भवन (टाउन हॉल) में आयोजन की अनुमति देने पर जोर दे रहा था. इस घटनाक्रम ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है और सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा छाया हुआ है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन