Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के लिए सीएम नीतीश से भिड़े तेजस्वी यादव, किया बड़ा हमला

Rahul Gandhi Bihar Visit: सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाने वाली कार्रवाई बताया. साथ ही पूरे मामले में उन्होंने एक बार फिर 'DK Tax' का जिक्र किया है.

By Ashish Jha | May 15, 2025 1:56 PM
an image

Rahul Gandhi Bihar Visit: पटना. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दरभंगा में डॉ अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में कार्यक्रम नहीं करने की अनुमति देने के प्रशासन के निर्णय का बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार विरोध किया है. उन्होंने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए इसे लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाने वाला बताया. साथ ही पूरे मामले में उन्होंने एक बार फिर ‘DK Tax’ का जिक्र करते हुए बिहार में ‘रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी’ द्वारा सरकार चलाने की बातें कही हैं.

सकारात्मक संवाद को रद्द करा रही सरकार

राहुल गांधी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी और टायर्ड मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाते हुए लोकसभा में देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. स्पष्टता से इसका कारण नीतीश कुमार और उनकी पार्टी की भ्रष्ट चौकड़ी बताए. बिहार में अपराधियों में तांडव मचा रखा है. प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही है. नीतीश-भाजपा का भ्रष्ट, निकम्मा, नकारा और नालायक सिस्टम अपराध तो रोक नहीं पा रहा, इसलिए सोचा कि अब विपक्ष के सकारात्मक संवाद को ही रद्द करा दें. अचेत मुख्यमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी सजगता और होश बचा है, तो इस आदेश को अविलंब रद्द कराए अन्यथा बताए क्या इसकी अनुमति के लिए भी DK Tax देना होगा.’

फैसले पर अडिग रहे राहुल

दरअसल, बिहार के दरभंगा में गुरुवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दौरे ने सियासी हलचल मचा दी. ‘शिक्षा न्याय संवाद’ यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी का काफिला विश्वविद्यालय थाना के पास पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद प्रशासन और कांग्रेस नेतृत्व के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. राहुल गांधी अपनी मांग पर अडिग रहे कि उनका कार्यक्रम अंबेडकर छात्रावास में ही होगा, जबकि जिला प्रशासन उन्हें राजेंद्र भवन (टाउन हॉल) में आयोजन की अनुमति देने पर जोर दे रहा था. इस घटनाक्रम ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है और सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा छाया हुआ है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version