पटना पहुंचते ही शकील अहमद खान के घर पहुंचे राहुल गांधी, बेटे की मौत पर बढ़ाया हौसला

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचे. वे एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए और उनका हौसला बढ़ाया.

By Abhinandan Pandey | February 5, 2025 1:21 PM
an image

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचे. वह 19 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं. राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे से अधिक तक समय बिताया. बता दें कि सोमवार को शकील अहमद खान के बेटे आयान ने आत्महत्या कर ली थी. इसलिए उन्होंने शकील अहमद से मिलकर हौसला बढ़ाया. इस दौरान, एनडीए सांसद उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद रंजीता रंजन भी शकील अहमद खान के घर पहुंची.

18 जनवरी को आयान ने राहुल से की थी मुलाकात

बता दें कि अयान खान एक प्रतिभाशाली लड़का था जो पढ़ने-लिखने में होशियार था और शेरो-शायरी करने का शौकीन था. वह 18 जनवरी को राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर विधायक शकील अहमद खान के साथ मौजूद था और अपनी शायरियों से महफिल सजा दी थी. लेकिन दुर्भाग्य से राहुल गांधी अब उस प्रतिभावान लड़के से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह अब हमारे बीच नहीं है.

Also Read: राज्यपाल से अचानक मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, बिहार में सियासी हलचल तेज

अब पटना के एसकेएम हॉल में पहुंचे राहुल

राहुल गांधी अब पटना के एसकेएम हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. जगलाल चौधरी पासी समुदाय से थे और बिहार में शराबबंदी लागू करने वाले पहले व्यक्ति थे. उनकी जयंती में राहुल गांधी के शामिल होने को दलित वोट को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर जब बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version