संवाददाता, पटना : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को लोदीपुर स्थित सिटी सेंटर मॉल में फिल्म ‘फुले’ देखने पहुंचे. दोपहर करीब दो बजे सिटी सेंटर मॉल में पटना पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी. मॉल में चल रही दुकानों को सुरक्षा के हिसाब से बंद करने का निर्देश दिया गया. सिक्योरिटी के साथ राहुल गांधी सिटी सेंटर के तीसरे तल्ले स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए दाखिल हुए. वहीं, टिकट खरीद कर फिल्म देखने आये चमार रेजिमेंट के सदस्यों को सुरक्षा के कारण पुलिस ने मल्टीप्लेक्स में दाखिल नहीं होने दिया. इसके कारण रेजिमेंट के सदस्यों ने सिटी सेंटर में ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बार-बार मॉल प्रशासन से मल्टीप्लेक्स का गेट खोलने के लिए कहते रहे. लेकिन, वहां मौजूद पुलिस व सुरक्षा बलों ने उनकी एक न सुनी.
संबंधित खबर
और खबरें