संवाददाता, पटना/खगौल : शुक्रवार की रात की देर रात खगौल थाने के कोथवां में जेनेक्स होम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बनाये जा रहे प्रोजेक्ट के लिए की गयी बाउंड्री को तोड़ दिया. बदमाशों ने एक जगह से 40 फुट और दूसरे जगह से 10 फुट बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ दिया. घटना के बाद कंपनी के निदेशक राकेश रंजन ने खगौल थाना को आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव, साला मुन्ना यादव उर्फ कुमार प्रकाश, भगीना विनोद यादव, सूरज यादव और भोला उर्फ विकास कुमार के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके बाद सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के साथ ही करीब 200 से अधिक की संख्या में रहे पुलिसकर्मियों ने रविवार के देर रात नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए कोथवा गांव में छापेमारी की. मुन्ना, सूरज व विकास कोथवां गांव के रहने वाले हैं. जबकि विनोद यादव मनेर का रहने वाला है. पुलिस ने टीम ने विधायक रीतलाल यादव के घर के साथ ही इन सभी अभियुक्तों के कोथवां स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन सभी फरार थे. टीम ने मनेर स्थित विनोद यादव के घर पर भी छापेमारी की. लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. विधायक रीतलाल यादव व उनका भाई पिंकू यादव फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं. जेनेक्स होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक व बिल्डर कुमार गौरव ने 10 अप्रैल 2025 को विधायक रीतलाल व अन्य के खिलाफ में रंगदारी का केस खगौल थाने में दर्ज कराया था. इसी केस में रीतलाल यादव व पिंकू यादव जेल में बंद है. सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बिल्डर के बयान पर खगौल थाना विधायक रीतलाल यादव सहित पांच के खिलाफ में केस दर्ज किया गया है. बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने व धमकी देने का आरोप है. नामजद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी थी. सभी फरार हैं. इस केस में विधायक को रिमांड किया जायेगा. साथ ही कोर्ट से वारंट और कुर्की-जब्ती की अनुमति ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें