पटना, दरभंगा समेत चार शहरों में वाणिज्य कर विभाग का रेड, 2.5 करोड़ का सामान जब्त

Raid in Bihar: यह कार्रवाई रविवार को विभाग के सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह के निर्देश पर अलग-अलग टीमों द्वारा की गयी. पटना में पांच, गया में तीन और दरभंगा व जहानाबाद के एक-एक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी.

By Ashish Jha | February 3, 2025 5:33 AM
an image

Raid in Bihar: पटना. वाणिज्य कर विभाग की टीम ने राजधानी पटना सहित चार जिलों के 10 प्रतिष्ठानों पर दबिश दी. विभाग की टीम द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में करीब 6.5 करोड़ की बिक्री छिपाने और 2.5 करोड़ का बिना स्टॉक का सामान जब्त किया गया. यह कार्रवाई रविवार को विभाग के सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह के निर्देश पर अलग-अलग टीमों द्वारा की गयी. पटना में पांच, गया में तीन और दरभंगा व जहानाबाद के एक-एक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी.

पान-मसाला से स्टील से जुड़े प्रतिष्ठान पर हुई कार्रवाई

वाणिज्य कर विभाग के सूत्रों के अनुसार, विभाग की जांच के दायरे में पान-मसाला, हार्डवेयर, ड्राइफ्रूट, आयरन व स्टील की बिक्री से जुड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल थे. इस दौरान उनके दस्तावेजों को जब्त कर उसकी जांच की गयी और उनके द्वारा जमा किये गये जीएसटी का मिलान किया गया. सूत्रों के अनुसार, इन प्रतिष्ठानों पर करीब 6.5 करोड़ की बिक्री छिपाने के साक्ष्य के साथ-साथ 2.5 करोड़ का बिना स्टॉक का सामान पकड़ा गया. विभाग द्वारा इन संबंधित प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण मांगी जायेगी और उसके बाद उन पर टैक्स व पेनाल्टी चार्ज किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार इन प्रतिष्ठानों से राज्य सरकार को करीब दो करोड़ का टैक्स और पेनाल्टी मिलने का अनुमान है.

जहानाबाद में पकड़ा गया जीएसटी चोरी का मामला

जहानाबाद से मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी चोरी का सबसे बड़ा मामला एक स्थानीय रेस्टोरेंट के यहां पकड़ा गया. करीब 30 लाख की कर चोरी का मामला सामने आया है. एक निजी कंपनी में टीम पहुंची, तो वहां जांच में 32 लाख का स्टॉक नहीं मिला. माल बेचा दिखा दिया गया, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं मिला. बताया कि तीन वर्षों से करोड़ों का कारोबार कर रहा था, लेकिन जीएसटी नहीं दे रहा था.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version