Raid in Bihar: भू-माफियाओं के घर रात भर चली रेड, पुलिस के प्रहार से मचा हड़कंप
Raid in Bihar: चंपारण जिले में हुई पुलिस की इस कार्रवाई ने सबका ध्यान खींचा है और स्थानीय लोग इस कार्रवाई से बड़े खुश नजर आ रहे. भू-माफियाओं को सबक सिखाने का यह बड़ा ही सही मौका है.
By Ashish Jha | May 6, 2025 12:01 PM
Raid in Bihar: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में बिहार पुलिस ने भू-माफियाओं के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है. राजद के बड़े नेता और मोतिहारी मेयर के पति देवा गुप्ता से लेकर जन सुराज के नीरज सिंह तक कोई बच नहीं पाया है. सरकार ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस को 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का हुक्म दिया था. रंगदारी, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और जबरन जमीन हड़पने जैसे इल्जामों की जांच के लिए पुलिस ने रात भर दर्जनों लोगों के घरों की तलाशी ली. कई बड़े नाम तो पुलिस की गाड़ियां देखते ही घर छोड़कर भाग निकले.
एक एक दस्तावेज को खंगालती रही पुलिस
रविवार की देर रात जब पुलिस देवा गुप्ता के घर पहुंची, तो वहां मानो मेला लग गया. समर्थक चिल्लाते हुए हंगामा कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी. सख्ती से सबको किनारे किया और कागजात खंगालने में जुट गई. कहते हैं, इन लोगों ने कई कंपनियां बना रखी थीं, जिनके जरिए बड़ी-बड़ी गड़बड़ियां की गईं. पुलिस ने हर कागज, हर लेन-देन को बारीकी से देखा. नीरज सिंह के घर भी यही हाल था. वहां से भी ढेर सारे कागजात जब्त हुए, जो शायद आगे चलकर जमीन कब्जे और धोखाधड़ी की कहानी खोल सकते हैं.
सियासी हलकों में सनसनी
मोतिहारी के लोग तो वर्षों से इन भू-माफियाओं से तंग थे. कोई अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने की जद्दोजहद में था, तो कोई डर के मारे चुपचाप सह रहा था. हालांकि, इस कार्रवाई ने लोगों के दिल में एक उम्मीद जगाई है, लेकिन बात सिर्फ जमीन की नहीं, सियासत की भी है. देवा गुप्ता और नीरज सिंह जैसे बड़े चेहरों का नाम आने से राजद और जनसुराज पार्टी में खलबली मच गई है. मोतिहारी की गलियों से लेकर पटना के गलियारों तक, हर कोई यही चर्चा कर रहा है कि अब आगे क्या होगा. क्या यह कार्रवाई बिहार की सियासत को नया रंग देगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.