Railway News: लालकुआं से कोलकाता के बीच थावे होकर चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Railway News: रेलवे प्रशासन ने कोलकाता-लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की गयी है. इस गाड़ी में कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. इसकी जानकारी वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी.

By Radheshyam Kushwaha | May 6, 2025 5:16 PM
an image

Railway News: रेलवे ने लालकुआं से छपरा होते हुए कोलकाता जाने-आने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा दी है. इन यात्रियों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 05060/05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, छपरा, सीवान होते हुए कोलकाता तक चलेगी. यह ट्रेन लालकुआं से 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिए चलेगा.

05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई को लालकुआं से 13:35 बजे प्रस्थान करेगी और किच्छा से 13:57 बजे, भोजीपुरा से 15:10 बजे, पीलीभीत से 16:00 बजे, पूरनपुर से 17:05 बजे, मैलानी से 18:30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18:55 बजे, गोरखपुर से 02:15 बजे, कप्तानगंज से 03:02 बजे, पडरौना से 04:02 बजे, तमकुही रोड से 04:52 बजे, थावे से 05:50 बजे, सीवान से 06:55 बजे होकर आसनसोल से 19:47 बजे, दुर्गापुर से 20:19 बजे, बर्द्धमान से 21:33 बजे, बैण्डेल से 22:25 बजे तथा नैहाटी से 22:55 बजे छूटकर कोलकाता 23:55 बजे पहुंचेगी.

वहीं 05059 कोलकाता से 17 मई को 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और नैहाटी से 05:50 बजे, बैंडेल से 06:17 बजे, वर्धमान से 07:35 बजे, दुर्गापुर से 08:38 बजे, आसनसोल से 09:13 बजे, चितरंजन से 09:38 बजे, छपरा से 21:40 बजे, सीवान से 22:35 बजे, थावे से 23:20 बजे, तमकुही रोड से 23:55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00:32 बजे, कप्तानगंज से 01:32 बजे, गोरखपुर से 02:45 बजे, लालकुआं 15:45 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Bihar News: पिता के पास कोचिंग की फीस देने के लिए नहीं था पैसा, बेटी ने आत्महत्या कर छोड़ दी दुनिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version