Railway News: पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन ने भागलपुर-जमालपुर रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों को 17 मई को रद्द किया है. इसके साथ ही कई गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है. अगर आप 17 मई को यात्रा करने का प्लान बना रहे है, तो आपके लिए यह खबर अच्छी है.
17 मई को रद्द की जाने वाली ट्रेनें
- 73430/73429 जमालपुर – भागलपुर – जमालपुर पैसेंजर
- 63423/63424 जमालपुर – किऊल – जमालपुर मेमू पैसेंजर
शॉर्ट टर्मिनेट की जाने वाली गाड़ियां
- 13230 राजेंद्रनगर – गोड्डा एक्सप्रेस यात्रा 16 मई 2025 को शुरू होगी. 13229 गोड्डा – राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (यात्रा 17 मई को शुरू होगी) किऊल में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.
- 13409/13410 मालदा टाउन – किऊल – मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा 17 मई को शुरू होगी) भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.
- 63431/63432 साहिबगंज – जमालपुर – साहिबगंज मेमू पैसेंजर भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.
- इन ट्रेनों के समय में किया गया परिवर्तन
- 22406 आनंद विहार–भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (यात्रा 16 मई को शुरू होगी) आनंद विहार से 17:20 बजे के बजाय 22:20 बजे रवाना होगी.
17 मई को समय में किया गया परिवर्तन
- 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस भागलपुर से 11:55 बजे के स्थान पर 15:55 बजे रवाना होगी.
- 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस भागलपुर से 13:55 बजे के स्थान पर 18:55 बजे रवाना होगी.
- 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर जमालपुर से 14:08 बजे के स्थान पर 16:18 बजे रवाना होगी.
- 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जन सेवा एक्सप्रेस भागलपुर से 14:05 बजे के बजाय 16:05 बजे रवाना होगी.
- 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस मालदा से 09:30 बजे के बजाय 12:00 बजे रवाना होगी.
- 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस साहिबगंज से 15:20 बजे के बजाय 20:20 बजे रवाना
- 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस दानापुर से 05:20 बजे के बजाय 10:20 बजे रवाना होगी.
- 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से 01:40 बजे के बजाय 06:40 बजे रवाना होगी (05 बजे पुनर्निर्धारित)
- 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से 14:10 बजे के बजाय 19:10 बजे रवाना होगी.
इसके अलावा, 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर (यात्रा 17 मई को शुरू होगी) को मालदा डिवीजन में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
दो मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आज से रहेगा रद्द
पूर्व रेलवे ने 03146/03145 देवघर-गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल व 03148/03147 भागलपुर-देवघर-भागलपुर मेमू स्पेशल को 15 मई से रद्द करने का फैसला किया है. फिर यह ट्रेन कब से चलेगी इसकी सूचना पूर्व रेलवे देगी.
Also Read: Viral Video: बेतिया में युवक को भीड़ ने दी खौंफनाक सजा, नीम के पेड़ से लटका कर पीटा
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान