बिहार के अधिकतर जिलों में छह से 11 मई तक मेघगर्जन व बारिश की चेतावनी, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में छह से 11 मई तक बारिश के दौरान तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर जिलों में सतर्कता रखें.जानकारी के मुताबिक चक्रवाती परिसंरचना समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उप हिमालय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 8:58 PM
an image

– शनिवार को शेखपुरा और वैशाली में रहा हिट वेब का असर

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में छह से 11 मई तक बारिश के दौरान तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर जिलों में सतर्कता रखें.जानकारी के मुताबिक चक्रवाती परिसंरचना समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उप हिमालय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है वहीं,एक ट्रफ रेखा मेघालय से लेकर उप हिमालय पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवात से होकर झारखंड,ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए अन्य जगहों से गुजर रही है. जिसका प्रभाव राज्य के पूर्वी हिस्से में शनिवार से ही देखने को मिल रहा है. यहां पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ गया है, जो धीरे-धीरे पूरे बिहार में नमी से भरा पूर्वा हवा के प्रभाव पहुंच जायेगा. इस कारण राज्य के अधिकांश भागों में छह से 11 मई तक अनेकों स्थान पर 10-15 मिली मीटर बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने कटे हुए फसल का बेहतर भंडारण करने और जिलों में आपदा प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने की सलाह दी है, इस दौरान 40-50 किलो मीटर प्रति घंटे से चलने की उम्मीद है.

तापमान में होगी चार से छह डिग्री तक गिरावट

बिहार के मौसम में सोमवार से होने वाले बदलाव से तापमान में चार से छह डिग्री तक गिरावट होगी. वहीं, तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से कुछ दिनों के राहत मिलेगी. पिछले कुछ दिनों से गर्मी के कारण अधिकांश जिलों का तापमान 40 पार या 40 के आसपास रहता है. हालात ऐसे हें कि रात में भी लोग गर्मी से परेशान रहते है.

शनिवार को शेखपुरा और वैशाली में रहा हिट वेब का असर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version