Patna News : 20.11 करोड़ से राजेंद्र पथ का होगा चौड़ीकरण, संपर्क पथ भी संवरेंगे

राजेंद्र पथ सहित ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी आदि मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है.

By SANJAY KUMAR SING | July 7, 2025 1:18 AM
an image

संवाददाता, पटना : राज्य सरकार ने पटना के सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की बड़ी योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह कार्य नयी राजधानी पथ प्रमंडल के तहत कराया जायेगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना में राजेंद्र पथ सहित ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी आदि मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. इस परियोजना में मुख्य मार्ग के अलावा उससे जुड़े संपर्क मार्गों का भी आधुनिकीकरण किया जायेगा. इससे यातायात में सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में प्रभावी यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को विश्वसनीय, टिकाऊ और जनोपयोगी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

पंचशिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक सड़कें होंगी चकाचक

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version