एनडीए के दो घटकों लोजपा और रालोमो की रैली कल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य के सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में भी सरगर्मी तेज हो गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 7, 2025 1:02 AM
an image

संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य के सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में भी सरगर्मी तेज हो गयी है.खासकर एनडीए के दो घटक दलों लोजपा (रा) और रालोमो की राजनीतिक गतिविधियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी हैं.रविवार को यानी आठ जून को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) की रैली आरा में है.वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो भी इसी दिन मुजफ्फरपुर में रैली करेगी. दोनों रैलियों को सीट बंटवारे से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. राजनीतिक जानकार इसे अधिक से अधिक सीट का दबाव बता रहे हैं. लोजपा (रा) आरा की सभा को ऐतिहासिक बनाने में की कोशिश में जुटी : चिराग पासवान की आरा के रमना मैदान में रविवार आठ जून को बड़ी सभा है. लोजपा (रा) के नेता इसे ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुटे हैं.आसपास के कई जिलों से लोगों को इस सभा में लाने की तैयारी है.इसमें चिराग पासवान के बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने ऐलान भी हो सकता है. चिराग खुद बिहार से चुनाव लड़ने की बात कई बार कह चुके हैं.पार्टी की कार्य समिति में भी उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास की गयी है. पार्टी के नेता चिराग को किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि जनरल सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दे चुके हैं. नव संकल्प महासभा की प्रचार गाड़ी को किया रवाना : लोजपा (रा) की नव संकल्प महासभा के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए पार्टी की प्रचार गाड़ी को प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.उन्होंने बताया कि महासभा में लाखों लोग उपस्थित होंगे.पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर पूरे आरा शहर को बैनर और पोस्टरों से पाटा गया है. राज्य सरकार को घेर रहे चिराग पासवान : एनडीए में होने के बावजूद चिराग पासवान राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. हाल ही में दलित बच्ची की रेप और हत्या के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य की कानून व्यवस्था और पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े किये हैं. हालांकि, एनडीए में अभी सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला तय नहीं हुआ है, लेकिन चिराग ने अधिक से अधिक सीट लेने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version