Patna University: रमीज राजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए NSUI पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष
Patna University: एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की नई सूची में सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के रमीज राजा को एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
By Anand Shekhar | October 22, 2024 5:39 PM
Patna University: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने पटना विश्वविद्यालय के नए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें सुपौल जिला के के छातापुर प्रखंड के रमीज राजा को पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी रोहित राणा, सत्यम कुशवाहा और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव ने एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय के पदाधिकारी की इस सूची को जारी किया है.
साइंस कॉलेज के छात्र हैं रमीज राजा
एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बनाए गए रमीज राजा पटना साइंस क के छात्र हैं. रमीज राजा लंबे वक्त से संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं, इस वजह से उनकी इस नियुक्ति से छात्रों में उत्साह का माहौल है. रमीज एक मध्यम परिवार से आते हैं और उनकी मेहनत और मिलनसार व्यक्तित्व की छात्रों द्वारा सराहना की जाती है.
रमीज राजा की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद छात्रों में उम्मीद जगी है कि उनके नेतृत्व में संगठन नए आयाम छूएगा. रमीज राजा के समर्थकों का कहना है कि वो न केवल छात्रों की समस्याओं को समझते हैं बल्कि उनके समाधान के लिए संघर्ष करने का भी माद्दा रखते हैं. उनके इसी योगदान को देखते हुए एनएसयूआई ने उन्हें अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.