बिहटा में नाबालिग से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

बिहटा बाजार स्थित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) पर रविवार की रात एक नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया

By MAHESH KUMAR | May 26, 2025 11:59 PM
feature

बिहटा. बिहटा बाजार स्थित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) पर रविवार की रात एक नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने सोमवार सुबह अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने तत्काल इसकी शिकायत बिहटा अमहारा स्थित आइआइटी थाना में दर्ज करायी. आइआइटी थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार ने एक आरोपी विजय कुमार को लई बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है. हालांकि इस मामले में क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र को लेकर बिहटा और आइआइटी थाना और रेल थाना आपस में उलझे रहे. पीड़िता द्वारा दी गयी लिखित शिकायत को पहले आइआइटी थाना ने दर्ज करायी, लेकिन घटनास्थल रेल थाना क्षेत्र में आने के कारण मामला रेल थाना को सौंप दिया गया. उधर रेल थाना प्रभारी आरती सिंह ने कहा कि घटनास्थल बिहटा थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए मामला बिहटा थाना को ट्रांसफर किया जाना चाहिए. इस तरह तीनों थानों के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर मामला उलझता नजर आया. फिलहाल इस मामले में आइआइटी थाना कार्रवाई कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version