VIDEO: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह आज पटना में, जदयू ने चप्पे-चप्पे पर लगाये बैनर और होर्डिंग, देखें वीडियो

पटना की सड़कें जदयू के पोस्टर और होर्डिंग से पटी हुई हैं. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह आज सोमवार को पटना आ रहे हैं. मंत्री बनने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह पटना आ रहे हैं. कार्यकताओं में उनके स्वागत को लेकर अलग ही उत्साह है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 1:26 PM
an image

Bihar Politics: पटना की सड़कें जदयू के पोस्टर और होर्डिंग से पटी हुई हैं. जदयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) आज सोमवार को पटना आए हैं. पार्टी के तरफ से उनके स्वागत की तैयारी जोर-शोर से की गयी है. मंत्री बनने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह पटना आ रहे हैं. कार्यकताओं में उनके स्वागत को लेकर अलग ही उत्साह है.

रामचन्द्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह के पटना आगमन को लेकर जदयू कार्यालय में देर शाम तैयारी चलती रही. जदयू कार्यालय से लेकर पटना की कई सड़कों पर ये तैयारी देखी गयी. जेडीयू कार्यालय से एयरपोर्ट के रास्ते पर हर जगह बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाये गये हैं. पटना के सबसे खास सड़कों में एक बेली रोड़ के इंच-इंच पर पोस्टरों की भरमार है. पार्टी के छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के नाम से बैनर-होर्डिंग लगाये गये हैं.

गौरतलब है कि आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के बाद जदयू की कमान संभाली थी. लेकिन उनके केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पार्टी के कद्दावर नेता व मुंगेर सांसद ललन सिंह को सौंपी. हाल में ही ललन सिंह जब दिल्ली से पटना लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं अब जब आरसीपी सिंह मंत्री बनने के बाद पटना लौट रहे हैं तो उनके स्वागत में भी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जोर-शोर से लगे हैं.


Also Read: Bihar: भागलपुर की ओर आने-जाने वाले रेल यात्री ध्यान दें, इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें आज भी रहेगी रद्द, देखें सूची

आरसीपी सिंह सोमवार को 12:05 बजे अपराह्न पटना आये. वे पार्टी मुख्यालय आकर दल के साथियों से मिलेंगे. इसके बाद 17 और 18 अगस्त को वे पटना, नालंदा और शेखपुरा जिलों में कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार-कार्यक्रम में भाग लेंगे.

आरसीपी सिंह 17 अगस्त को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैंड रोड, पटना स्थित आवास से तालाबपर कुम्हरार, टेंट सिटी बाइपास, फतुहा ब्रिज, मछरियावां व दनियावां सहित नालंदा जिले के सिगरियावां, डियावां, हिलसा, मीना बाजार, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, राजगीर, सिलाव, नालंदा होते हुए अपने गांव मुस्तफापुर जायेंगे.

आरसीपी सिंह 18 अगस्त को सुबह 9:30 बजे मुस्तफापुर से कारगिल चौक, बड़ी दरगाह, बरबीघा, अस्थावां होते हुए पुन: मुस्तफापुर आयेंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version