संवाददाता, पटना
बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने शनिवार को सोशल मीडिया और आइटी सेल की कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया की भूमिका और उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हो कि हम इस माध्यम का उचित उपयोग करते हुए एनडीए सरकार के जनहितकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान बिहार की हालात और हालत से भी नयी पीढ़ी को अवगत करवाएं.
पार्टी का आइटी सेल जनता के बीच सेतु : दिलीप जायसवाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता और एनडीए के बीच पार्टी का आइटी सेल और सोशल मीडिया टीम सेतु का काम कर रही है.प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में शनिवार को सोशल मीडिया एवं आइटी सेल कार्यशाला आयोजित की गयी. बैठक में शामिल विभिन्न जिलों से आये सोशल मीडिया संयोजकों एवं सह संयोजकों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा जायसवाल ने विस्तृत चर्चा की और आगामी चुनाव के लिए इसकी प्रमुखता को रेखांकित किया. कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया वर्तमान में जनता से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम बन गया है. कार्यशाला में सोशल मीडिया संयोजक अनमोल शोभित, आइटी सेल के संयोजक विकास मेहता सहित विभिन्न मंच, मोर्चा के प्रमुख और सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान