मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में 4040 महिला किसानों को मिला 23.26 करोड़ का अनुदान

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में 4040 महिला किसानों ने बाेरिंग करवायी है. इस योजना के तहत उन सभी को 23.26 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है.

By DURGESH KUMAR | June 10, 2025 11:49 PM
an image

संवाददाता, पटना

इस योजना में सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 50 प्रतिशत, पिछड़ी व अतिपिछड़ी जातियों के किसानों के लिए 70 प्रतिशत और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के किसानों को निजी नलकूप स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत उन्हीं किसानों को अनुदान की राशि देने का प्रावधान किया गया, जिन्होंने अपने खेतों के पटवन के लिए बोरिंग कराने के लिए पहले लघु जल संसाधन विभाग या किसी अन्य विभाग अथवा संस्था से किसी तरह की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं की.

अनुदान की राशि बोरिंग के लिए प्रति मीटर के हिसाब से दी जा रही है. मोटर पंप के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है. पंप की शक्ति (2 एचपी, 3 एचपी और 5 एचपी) और किसानों के सामाजिक वर्ग के अनुसार अलग-अलग राशि निर्धारित है. अनुदान का भुगतान दो किश्तों में किया जा रहा है. अनुदान की पहली किश्त बोरिंग के बाद और दूसरी किश्त मोटर पंप लगाने के बाद उनके बैंक खातों में दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version