बिहार में निबंधित ड्राइविंग स्कूल दूसरे राज्यों से कम

राज्यभर में ड्राइविंग स्कूल हैं, जिसके माध्यम से लोग ड्राइविंग सीखते हैं, लेकिन इन ड्राइविंग सिखाने वालों के पास खुद किसी तरह की ड्रिग्री है या नहीं. इसका आकलन करने वाला कोई नहीं है.

By RAKESH RANJAN | June 3, 2025 1:43 AM
an image

संवाददाता, पटना राज्यभर में ड्राइविंग स्कूल हैं, जिसके माध्यम से लोग ड्राइविंग सीखते हैं, लेकिन इन ड्राइविंग सिखाने वालों के पास खुद किसी तरह की ड्रिग्री है या नहीं. इसका आकलन करने वाला कोई नहीं है. आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 26 हजार 12 निबंधित ड्राइविंग स्कूल चल रहें हैं, लेकिन बिहार में महज 86 हैं. अगर दूसरे राज्यों से तुलना करें, तो देश भर की निबंधित संख्या का महज 0.3 प्रतिशत है.इस कमी को दूर करने के लिए बिहार में ड्राइविंग स्कूलों पीपीपी मोड में खोले जा रहे हैं. बावजूद इसके निबंधन कराने वालों की संख्या कम है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में 26 हजार 12 निबंधित लाइसेंसी ड्राइविंग स्कूल हैं. इसमें सबसे अधिक केरल में 7997 निबंधित स्कूल हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 4262, तमिलनाडु में 4248, गुजरात में 1513, कर्नाटक में 2692, राजस्थान में 862, उत्तर प्रदेश में 1011, पश्चिम बंगाल में 620, झारखंड में 61,दिल्ली में 126 और मध्य प्रदेश में 94 ड्राइविंग स्कूल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version