संवाददाता, पटना:
मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार को वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2025 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, इएसआइसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे तथा सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसेलिंग का सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस 18 से 19 जुलाई के बीच तथा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 से 28 जुलाई तक चलेगा. 22 से 28 जुलाई के मध्य विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल तथा नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. जोकि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा. 28 जुलाई को च्वाइस लॉकिंग, 29 से 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 31 जुलाई 2025 को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को एक से छह अगस्त के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके पश्चात सात एवं आठ अगस्त को एमसीसी ज्वाइनिंग कैंडिडेट्स का डाटा वेरीफाई करेगा.
द्वितीय राउंड की काउंसेलिंग का सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस नौ से 11 अगस्त के मध्य तथा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 से 18 अगस्त तक चलेगा. 13 से 18 अगस्त के बीच विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. पूर्व में फर्स्ट राउंड के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को सिक्योरिटी फीस वापस डिपाजिट करने की कोई आवश्यकता नहीं है किंतु द्वितीय राउंड में प्रथम बार शामिल हो रहे कैंडिडेट्स को इसके लिए निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा जोकि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा. 18 अगस्त को च्वाइस लॉकिंग, 19 से 20 अगस्त को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 21 अगस्त को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को 22 से 29 अगस्त के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके पश्चात 30 अगस्त से एक सितंबर को एमसीसी ज्वाइनिंग कैंडिडेट्स का डाटा वेरीफाइ करेगा.
गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बीपीन सिंह ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने ऑल इंडिया तथा स्टेट काउंसेलिंग का संयुक्त शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसके तहत स्टेट काउंसेलिंग का प्रोसेस 30 जुलाई से 6 अगस्त के मध्य चलेगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) जल्द ही काउंसेलिंग शेड्यूल जारी करेगा. हालांकि अन्य कई राज्य अपने स्टेट काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर चुके है, 12 अगस्त को स्टेट काउंसेलिंग का प्रथम चरण समाप्त हो जायेगा, जिसकी विस्तृत सूचना स्टेट काउंसेलिंग पोर्टल पर एक निश्चित अवधि में ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी जायेगी. नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार इस वर्ष का अकादमिक सत्र एक सितंबर से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान