संवाददाता,पटना : पटना जिले में नगर पंचायत खुसरूपुर, नौबतपुर व बिक्रम के पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों व मुख्य पार्षदों के लिए 28 जून को वोट डाले जायेंगे. चुनाव में इ-वोटिंग के माध्यम से वोट डाले जा सकते हैं. इसके लिए 80 साल से अधिक उम्र के वोटर, दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती महिला, अप्रवासी व अन्य पात्र वोटर 23 जून तक निबंधन करा सकते हैं. 28 जून को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक इ-वोटिंग कर सकते हैं. चुनाव को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत खुसरूपुर, नौबतपुर व बिक्रम के पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों व मुख्य पार्षदों के लिए 28 जून को वोट डाले जायेंगे. 30 जून को वोटों की गिनती होगी. चुनाव कराने के लिए 11 कोषांग का गठन किया गया है. डीएम ने कहा कि इ-वोटिंग प्रणाली का उपयोग नगरपालिका निर्वाचन के लिए देश में पहली बार की जा रही है. उन्होंने इ-वोटिंग प्रणाली का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने और इसकी पूरी प्रक्रिया को समझाने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें