Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन-कौन हुए शामिल
Bihar Police: बिहार पुलिस सेवा के आठ अफसरों को बुधवार को प्रमोशन दिया गया है. जिसमें चार अधिकारी वरिष्ठ डीएसपी रैंक से ASP रैंक में प्रमोशन दिया गया है. वहीं चार अपर पुलिस अधीक्षक को स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है.
By Anand Shekhar | February 5, 2025 6:27 PM
Bihar Police: बिहार सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. बिहार पुलिस सेवा के चार वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है. साथ ही चार अपर पुलिस अधीक्षकों को अस्थायी रूप से कार्यवाहक प्रभात स्टाफ अफसर बनाया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में 5 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी है.
इन अफसरों को ASP के पद पर मिला प्रमोशन
मुकुल कुमार रंजन, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, वैशाली
मो. तनवीर अहमद, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिमी चंपारण
पदभार ग्रहण करने के दिन से मिलेगा बढ़े हुए वेतन का लाभ
इन अधिकारियों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति वेतनमान का वित्तीय लाभ दिया जाएगा. यह प्रोन्नति सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-19300 दिनांक 13 अक्टूबर 2023 की शर्तों के अधीन है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.