रिटायर्ड नर्स और बेटी पर बरसायी गोली, दोनों की मौत

patna news: पटना सिटी. बदमाशों ने एनएमसीएच से सेवानिवृत नर्स के घर पर आकर महालक्ष्मी देवी, पति धनंजय महतो और बेटी सिंधाली कुमारी पर गोलियों की बौछार कर दी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 9, 2025 7:10 PM
feature

पटना सिटी. हेलमेट पहने बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एनएमसीएच से सेवानिवृत नर्स के घर पर आकर महालक्ष्मी देवी (61वर्ष) , पति धनंजय महतो (58वर्ष) और बेटी सिंधाली कुमारी (22वर्ष) पर गोलियों की बौछार कर दी. इस गोलीबारी में महालक्ष्मी देवी और उनकी बेटी सिंधाली की मौत हो गयी जबकि उनके पति धनंजय गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका उपचार एनएमसीएच में चल रहा है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद काॅलोनी नहर रोड जटाही मंदिर के पास सोमवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे के आसपास घटी है. दोहरे हत्या कांड की खबर मिलते ही मौके पर एसएसपी अवकाश कुमार, पूर्वी एसपी के रामदास,एएसपी अतुलेश झा पहुंचे और मामले में छानबीन की. पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा, एक लोहे का बड़ा चाकू, एक खंती बरामद की है. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूना उठाया है. एसएसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की वजह स्पष्ट नहीं नहीं हो सकी है. जख्मी के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. जिसमें एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने तीन अपराधी दिखे हैं. बाइक की पहचान कर ली गयी है.

हेलमेल लगाये बाइक से पहुंचे थे तीन बदमाश

दंपती ने रचाया था प्रेम विवाह, रहते थे परिवार से अलग

जख्मी धनंजय के पिता बाइपास थाना के धवलपुरा निवासी शिवलाल मेहता ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले बेटा धनंजय ने महालक्षमी देवी ने प्रेम विवाह किया था. धनंजय खुद भद्र घाट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कपाउंडर का कार्य करता है. बेटा-पतोहू को संतान के नाम पर एक पुत्री है. जो पुणे में एयर होस्टेज के लिए कोर्स कर रही थी. जो तीन दिन पहले पुणे से यहां आयी थी. बेटा-पतोहू अपना मकान बना कर यहां पर रहते थे. जबकि परिवार के बाकी सदस्य धवलपुरा में रहते थे. पिता ने बताया कि लगभग पांच माह पहले पतोहू नर्स महालक्ष्मी कुमारी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्स से सेवानिवृत हुई थी. बेटे का किसी से झगड़ा या विवाद नहीं है.

उजड़ गया परिवार,कैसे होगा जीवन पार

बदमाशों की गोली से जख्मी पिता धनंजय महतो नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में बेड पर उपचार हो रहा है. जख्मी पिता का कहना है कि बदमाशों ने परिवार को उजाड़ दिया. हो सके तो मेरी तरह पत्नी और बेटी को बचाइए,हर किसी से आरजू मिन्नत करते हुए पिता एक ही रट लगा रहे थे. इस दौरान वो बदहवाश की स्थिति में आ रहे थे.अब उनका जीवन कैसे पार होगा. अस्पताल से ही सेवानिवृत हुई नर्स महालक्ष्मी देवी और बेटी की हत्या की अस्पताल के कर्मी भी मर्माहत थे. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत नर्स शोक प्रगट करने के लिए भेजा मर्माहत होकर पहुंची. कर्मी भी इस घटना से दुखी और मर्माहत थे. इन लोगों का कहना था कि हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version