NHAI की मंजूरी का इंतजार
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार NHAI अब चिह्नित जमीन का 3D असेसमेंट कर अपनी रिपोर्ट भेजेगा. NHAI की मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. कन्हौली-शेरपुर के बीच पटना रिंग रोड का यह हिस्सा नौ किलोमीटर लंबा होगा.
ग्रीनफील्ड होगी सड़क
सूत्रों के अनुसार पटना रिंग रोड पूरी तरह से ग्रीनफील्ड (नया) प्रोजेक्ट होगा. यानी इस सड़क का निर्माण नए सिरे से होगा. जिला प्रशासन की विशेषज्ञ समिति ने जमीन की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एनएचएआई को दूसरी बार भेज दी है. इस फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए बिहटा अंचल में 79 एकड़ और मनेर अंचल में 107 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
क्या कहते हैं डीएम
इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शेरपुर-कन्हौली के बीच रिंग रोड के निर्माण के लिए NHAI को भूमि का ब्योरा भेज दिया गया है. अब NHAI की मंजूरी का इंतजार है.
Also Read : बिहार के भागलपुर में चोरी के आरोपी का हाथ-पांव तोड़ा, बेरहमी से पीटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
ट्रैफिक लोड होगा कम
पटना रिंग रोड शहर के बाहरी इलाकों को जोड़ने और शहर के अंदरूनी इलाकों में यातायात के दबाव को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इसके निर्माण से पटना और आसपास के जिलों में ट्रैफिक का लोड कम होगा. शेरपुर-कन्हौली सेक्शन के निर्माण से इस दिशा में एक और कदम बढ़ेगा और लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी.
Also Read : Bihar: जेडीयू के पूर्व विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर, मंत्री बोले- ‘कैमूर के लिए बड़ी क्षति’