Patna Ring Road : रिंग रोड पर आया नया अपडेट, 3D असेसमेंट के लिए NHAI को भेजा गया जमीन का ब्योरा

Patna Ring Road : पटना रिंग रोड के शेरपुर-कन्हौली खंड के निर्माण के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और इसका ब्योरा एनएचएआई को भेज दिया गया है. अब एनएचएआई इसका आकलन कर अपनी रिपोर्ट देगी. जिसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

By Anand Shekhar | January 22, 2025 3:22 PM
an image

Patna Ring Road: पटना में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है. इसके शेरपुर-कन्हौली खंड के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. इस खंड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने बिहटा और मनेर क्षेत्र के 11 मौजा में 186 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है. इस जमीन का पूरा ब्योरा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेज दिया गया है.

NHAI की मंजूरी का इंतजार

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार NHAI अब चिह्नित जमीन का 3D असेसमेंट कर अपनी रिपोर्ट भेजेगा. NHAI की मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. कन्हौली-शेरपुर के बीच पटना रिंग रोड का यह हिस्सा नौ किलोमीटर लंबा होगा.

ग्रीनफील्ड होगी सड़क

सूत्रों के अनुसार पटना रिंग रोड पूरी तरह से ग्रीनफील्ड (नया) प्रोजेक्ट होगा. यानी इस सड़क का निर्माण नए सिरे से होगा. जिला प्रशासन की विशेषज्ञ समिति ने जमीन की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एनएचएआई को दूसरी बार भेज दी है. इस फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए बिहटा अंचल में 79 एकड़ और मनेर अंचल में 107 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

क्या कहते हैं डीएम

इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शेरपुर-कन्हौली के बीच रिंग रोड के निर्माण के लिए NHAI को भूमि का ब्योरा भेज दिया गया है. अब NHAI की मंजूरी का इंतजार है.

Also Read : बिहार के भागलपुर में चोरी के आरोपी का हाथ-पांव तोड़ा, बेरहमी से पीटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रैफिक लोड होगा कम

पटना रिंग रोड शहर के बाहरी इलाकों को जोड़ने और शहर के अंदरूनी इलाकों में यातायात के दबाव को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इसके निर्माण से पटना और आसपास के जिलों में ट्रैफिक का लोड कम होगा. शेरपुर-कन्हौली सेक्शन के निर्माण से इस दिशा में एक और कदम बढ़ेगा और लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी.

Also Read : Bihar: जेडीयू के पूर्व विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर, मंत्री बोले- ‘कैमूर के लिए बड़ी क्षति’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version