बिहार के 8 विभागों में चला टेंडर सेटिंग का खेल, रिशु श्री की कंपनी में अफसरों की पत्नियों ने भी ब्लैक मनी खपाए!

Bihar News: ठेकेदार रिशु श्री मामले में ईडी के पास कई अहम सुराग हाथ लग रहे हैं. बिहार के 8 सरकारी विभागों में रिशु श्री ने अफसरों से सांठगांठ करके कई ठेके लिए. अफसरों की पत्नियों ने भी काली कमाई को सफेद किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 14, 2025 8:25 AM
an image

जेल में बंद बिहार के पूर्व आइएएस अफसर संजीव हंस के करीबी और ट्रांसफर माफिया के रूप में कुख्यात रिशु श्री के नेटवर्क को ईडी खंगाल रही है. गुरुवार को एकसाथ कई ठिकानों पर छापेमारी ईडी ने की. इस कार्रवाई ने बिहार में प्रशासनिक भ्रष्टाचार के कई पोल भी खोले हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और प्रभावशाली अफसरों की विदेश यात्राओं से जुड़ी यह कार्रवाई हो रही है. ईडी के पास कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिससे पता चलता है कि रिशु श्री की कंपनी के जरिए अफसर और उनकी पत्नियों ने काले धन को सफेद किया. आठ बड़े सरकारी विभागों में अफसरों से सांठगांठ करके इस कंपनी ने ठेके लिए.

आठ सरकारी विभागों में अफसरों से सांठगांठ

रिशु श्री की कंपनियों ने जल संसाधन, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास, बुडको, शिक्षा, भवन निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग जैसे प्रमुख सरकारी विभागों में ठेके या पेटी कांट्रेक्ट लिए हैं. ईडी ने गुरुवार को जो कार्रवाई की है उसमें ये बात सामने आयी है. शुक्रवार को आधिकारिक बयान भी साझा किया गया.

ALSO READ: ‘बाय मां…’ पटना की एयर होस्टेस का वो आखिरी फोन कॉल, अहमदाबाद विमान हादसे में मनीषा की भी हुई मौत

अफसरों से सेटिंग, टेंडर में खेल!

ईडी ने बताया कि कई आपत्तिजनक दस्तावेज, संदिग्ध लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड आदि बरामद हुए हैं. एफआइआर में रिशु श्री व अन्य पर सरकारी टेंडरों में अधिकारियों की मिलीभगत से गलत लाभ उठाने और अवैध संपत्ति बनाने का आरोप है. ईडी का कहना है कि रिशु श्री ने टेंडरों की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सरकारी अफसरों से सांठ-गांठ किया. कई ट्रेवल एजेंट भी रडार पर आए हैं.

कई अफसरों की पत्नियां रडार पर

रिशु श्री की रियल एस्टेट की कंपनी ‘श्री नेस बिल्ड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़े कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. जानकारी है कि कई अफसरों की पत्नियां और उनके परिजन इस कंपनी से किसी ना किसी तरह जुड़े हुए हैं. आशंका है कि अफसरों के काले धन को सफेद इस कंपनी के माध्यम से किया जाता था. ईडी की जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version