‘पति को मारने की साजिश रची जा रही है’, विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने विधानसभाध्यक्ष से सुरक्षा की लगाई गुहार

Ritlal Yadav: राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात कर पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि एक वरिष्ठ अधिकारी उनके पति की हत्या करवाना चाहता है. उन्होंने परिवार को भी खतरे में बताया है.

By Anshuman Parashar | July 2, 2025 2:18 PM
an image

Ritlal Yadav: राजद विधायक रीतलाल यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद एक बार फिर उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. भागलपुर जेल में बंद विधायक की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि उनके पति को जान से मारने की साजिश रची जा रही है.

पटना में विधानसभाध्यक्ष से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

तबीयत बिगड़ने की घटना के बाद अब रिंकू देवी ने बिहार विधानसभाध्यक्ष नंद किशोर यादव से पटना में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में रिंकू देवी ने कहा कि, “अब हमें कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है, इसलिए हम यहां आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने भरोसा दिया है कि वे प्रशासन से बात करेंगे.”

“रात में पुलिस दीवार फांदकर घर में घुसती है” – रिंकू देवी का आरोप

रिंकू देवी ने बताया कि उनके पति न सिर्फ जेल में परेशान किए जा रहे हैं, बल्कि उनका पूरा परिवार भी प्रशासन के दबाव में है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस रात में उनके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसती है, जिससे पूरा परिवार भय में जी रहा है. उन्होंने कहा, “मेरे पति एक जनप्रतिनिधि हैं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र के लिए खतरा है.”

जब पत्रकारों ने पूछा कि साजिश कौन कर रहा है, तो रिंकू देवी ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जो न केवल उनके पति को, बल्कि उन्हें और उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दे सकते हैं. उन्होंने कहा, “अगर हम उनका नाम लेंगे तो हम सबको मरवा देंगे. हमारे पति उनके बस में हैं, इसलिए हम कुछ नहीं बोल रहे.”

विशेष सुविधा के लिए कर रहे थे अनशन

इस बीच जेल प्रशासन की ओर से बयान आया है कि रीतलाल यादव ने विशेष सुविधा की मांग को लेकर जेल में अनशन शुरू कर दिया था. वह खाना-पानी नहीं ले रहे थे, इसी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई. हालांकि, उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.

Also Read: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version