Gopal Khemka Murder Case in Patna: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमक की हत्या के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार पर निशाना साधा. वही, राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने सरकार से गंभीर सवाल किए. सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने भी प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए.
तेजस्वी यादव ने सरकार पर कसा तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर तेजस्वी यादव ने लिखा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है.
थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2025
हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है। #Crime #corruption #Bihar
मनोज झा ने क्या कहा ?
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “खेमका का परिवार क्या सोचेगा ? यह घटना देर रात हुई. क्या यहां सरकार नाम की कोई चीज है? मैं अब यह सवाल किसी से नहीं पूछूंगा. हत्यारों को लगता है कि सरकार उनकी है. वे जब चाहें, जो चाहें कर सकते हैं, राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने बिहार के साथ क्या कर दिया है.
#WATCH | Patna, Bihar: On the murder of businessman Gopal Khemka, RJD MP Manoj Jha says, "What would Khemka's family think? This incident occurred late at night. Is there anything called government here? I will not ask this question to anyone now. The murderers believe that the… pic.twitter.com/u2MzDlTaLV
— ANI (@ANI) July 5, 2025
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने क्या कहा ?
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा कहते हैं, “बिहार में गुंडाराज है. अपराधी अपराध करता है, भाग जाता है और पुलिस देखती रहती है. राजधानी पटना में, जहां इतने सुरक्षा बल हैं, वहां एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की हत्या हो जाती है और सरकार के लोग वहां बैठकर दावा करते हैं कि यह कानून का राज है. यह कानून नहीं है.
#WATCH | Patna, Bihar: On the murder of businessman Gopal Khemka, Congress leader Prem Chandra Mishra says, "There is 'Gundaraj' in Bihar. A criminal commits a crime, flees, and the police continue to watch. In the capital, Patna, where there are so many security forces, an… pic.twitter.com/eFcdvXhzo0
— ANI (@ANI) July 5, 2025
पप्पू यादव ने क्या कहा ?
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, “हम सभी विपक्ष का समर्थन करते हैं. कांग्रेस पार्टी और हमारे प्रभारी के निर्देशानुसार हम इस महीने की 9 तारीख को चुनाव आयोग के समक्ष गरीबों पर हमले और गरीबी का मुद्दा उठाएंगे. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि 9 तारीख को अपराध हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा होगा. इस घटना को लेकर हम गोपाल खेमका की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.”
कांग्रेस सांसद ने क्या कहा ?
सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर कहा, “जो लोग जंगलराज का वर्णन करते हैं उनसे पूछिए कि देर रात बिहार की राजधानी पटना में जो घटना हुई वह कौन सा राज है ? सरकार पूरी तरह से विफल है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. यह शर्मसार करने वाली घटना है. मैं गोपाल खेमका के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और बहुत ही दुख व्यक्त करता हूं. प्रतिदिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.”
अखिलेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा ?
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर कहा, “बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पटना शहर में आए दिन हर चौराहे पर हत्याएं हो रही हैं, जिसे सरकार गंभीरता से ले भी नहीं रही है. शासन-प्रशासन के लोग कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. गोपाल खेमका वहां के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यवसायी थे. वे मेरे परिचित भी थे. कुछ साल पहले उनके बेटे की भी हत्या हुई. तब मैं उनके घर गया था लेकिन मैंने जब से उनकी हत्या की खबर सुनी है मैं स्तब्ध हूं.
मौके पर पहुंची FSL की टीम
घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
Also read: गोपाल खेमका की हत्या के बाद गरमाई सियासत, RJD ने कानून व्यवस्था पर खड़े किये सवाल
पुलिस ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने बताया, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है.”
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान