राजद में बैठकों का दौर महज सत्ता पाने की छटपटाहट: राजीव

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद कार्यसमिति की बैठक पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा है कि पार्टी की ये बैठक मात्र सत्ता पाने की बेचैनी है.

By RAKESH RANJAN | July 5, 2025 1:28 AM
feature

पटना. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद कार्यसमिति की बैठक पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा है कि पार्टी की ये बैठक मात्र सत्ता पाने की बेचैनी है. सभी को पता है कि राजनीतिक तौर पर लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की साख जनता के बीच नहीं बची है. ऐसे में बड़े तामझाम के साथ आयोजित इस तरह की बैठकों से राजद का कोई भला नहीं होने वाला है.उन्होंने कहा कि यह बैठक पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि लालू परिवार के सदस्यों की बैठक है. इसका एकमात्र उद्देश्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की राजनीति को जिंदा रखना और सजायाफ्ता लालू प्रसाद की छाया में पार्टी को बनाए रखना है. क्या इस बैठक में कोई आम कार्यकर्ता बोल सकता है? क्या कोई सदस्य तेजस्वी या उनके परिवार के फैसलों पर सवाल उठा सकता है?

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version