RJD: लालू प्रसाद ने पटना में बुलाई बड़ी बैठक, मीसा भारती को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
RJD: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक 20 और 21 जून को पटना में बुलाई है. इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी विचार होगा.
By Ashish Jha | June 20, 2024 11:22 AM
RJD: पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव के तरफ से पार्टी की संगठनात्मक बैठक 20 और 21 जून को पटना में बुलाई गई है. इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी विचार होगा. इस बैठक की जानकारी पार्टी की ओर से तमाम पदाधिकारियों को भेज दी गई है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, चुनाव प्रभारी के साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी मंथन होगा.
मीसा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
चर्चा है कि बैठक में पार्टी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली मीसा भारती को संसदीय दल का नेता मनोनीत किया जा सकता है. मीसा भारती को संसदीय दल का नेता चुने जाने की वजह है कि मीसा भारती के पास दो बार राज्यसभा सांसद रहने का तजुर्बा है. ऐसे में उनके नाम पर मुहर लग सकती है. बहरहाल, अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को ही करना है. संगठनात्मक बैठक में पार्टी के विस्तार, सदस्यता अभियान के साथ ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है.
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी मंथन होगा. चर्चा है कि पार्टी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली मीसा भारती को संसदीय दल का नेता मनोनीत किया जा सकता है. हालांकि, अंतिम निर्णय लालू प्रसाद को करना है. संगठनात्मक बैठक में पार्टी के विस्तार, सदस्यता अभियान के साथ ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा संभावित है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.